Kacha Badam Singer : कच्चा बादाम फेम सिंगर भुबन सड़क हादसे में घायल, अस्पताल में भर्ती

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया में चर्चित कच्चा बादाम (Kacha Badam song) गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सोमवार रात एक हादसे में जख्मी हो गए। उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सिंगर भुबन एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे, इसी दौरान हुए हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं।

 

भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी हैं। भुबन अब तक मूंगफली बेचकर गुजर-बसर करते रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ‘काचा बादाम’ गीत बनाया और खुद के तैयार लाजवाब सुरों में गाना शुरू कर दिया।  एकाएक उनका यह गाना किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि चंद दिनों में देखते ही देखते वायरल हो गया और मूंगफली बेचने वाले भुबन रातों रात देश-दुनिया में फेमस हो गए।

 

­मूंगफली विक्रेता भुबन इस कदर फेमस हो गए एक म्यूजिक कंपनी ने उनको लाखों रुपए का चेक सौंप दिया और उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज कर दिया। अब कई टीवी शो और प्रोग्राम से भी उनको ऑफर मिलने लगे हैं।