आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले मुख्य 2 आरोपी  गिरफ्तार, पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर शहरभर में निकाला जुलुस

बालोद। जिले में आरक्षक पर चाकू से प्राणघात हमला करने वाले मुख्य दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 30 से ज्यादा अलग-अलग ठिकानों में तलाशी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद हथकड़ी पहनाकर शहरभर में जुलूस निकाला।

 

बता दें, गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव में नदी पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने के बाद आरक्षक कार्रवाई करने पहुंचा था, जहां आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राजा देवार के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। इससे 4 दिन पहले इसी मामले पर 2 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन ये दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे, जिसे पकड़ लिया गया है।