नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। देर रात तक पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचा दिया गया था। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली थीं। यूपी में छठे चरण के मतदान से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें…
#WATCH | Under PM Modi leadership BJP will make a record & will win large number of seats in 6th phase of Uttar Pradesh Assembly elections. And will move towards our target to win 300 seats in the Assembly elections: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/a1sBLV6KFp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 3, 2022
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
आज उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त एक सशक्त सरकार ही उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर निरंतर आगे ले जा सकती है।
इसलिए प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें।
— Amit Shah (@AmitShah) March 3, 2022