भीषण सड़क हादसे में तीन सीआरपीएफ जवानों की दर्दनाक मौत, ड्यूटी से लौट रहे थे सभी जवान

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला चौकी क्षेत्र में हाईवे गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसा (Road Accident in Basti) हो गया. रोड एक्सीडेंट में 3 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे में तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। पुलिस ने सीआरपीएफ के आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले में छत्तीसगढ़ से सीआरपीएफ की सी—112 कंपनी के जवानों की कप्तानगंज विधानसभा में मतदान ड्यूटी लगी थी. गुरुवार की रात के लिए 12:30 बजे गोरखपुर से बस्ती की तरफ आ रहे खाली ट्रक और बस्ती से गोरखपुर जा रही बोलेरो के बीच का खजौला चौकी अंतर्गत नरिया गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरीके से सीआरपीएफ के जवानों को बाहर निकाला गया. जिसमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि ड्राइवर की सांसे चल रही थी. 108 एंबुलेंस के जरिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बताया गया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही थी. वहीं ट्रक छोड़कर उसका चालक फरार हो गया था. पुलिस ने सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी है.