नेशनल डेस्क। Russia-Ukraine War, रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग आज 11वें दिन में प्रवेश कर चुका है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में वहां फंसे भारतीयों नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़े स्तर पर ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को यूक्रेन से 183 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान हंगरी के बुडापेस्ट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा। इसके अलावा यूक्रेन से निकाले गए 210 भारतीयों को लेकर भारतीय वायु सेना की उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस (Hindan Airbase) पर पहुंची है।
बता दें कि शनिवार को भी देर रात रोमानिया के बुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लेकर एक स्पेशल फ्लाइट मुंबई आई थी। ये सभी भारतीय यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे थे। यूक्रेन में रूस के हमलों के कारण हालात तेजी से बिगड़े हैं। वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम भी युद्धस्तर पर जारी है। यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक भी की। प्रधानमंत्री की इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Indian Air Force flight carrying 210 Indians evacuated from Ukraine arrives at Hindan airbase near Delhi from Bucharest, Romania. pic.twitter.com/CZAXHIuGcF
— ANI (@ANI) March 6, 2022
अब तक 13000 से अधिक भारतीयों की हो चुकी है वतन वापसी
यूकेन पर रूसी हमले के बाद अब तक करीब 13,300 भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। बता दें कि यू्क्रेनी हवाई क्षेत्र 24 फरवरी को रूस का सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से ही बंद है। ऐसे में भारत यूक्रेन के पड़ोसी देशों-रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए अपने नागरिकों को निकाल रहा है। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, गो फर्स्ट, स्पाइसजेट और एयर एशिया इंडिया द्वारा संचालित निकासी उड़ानों के अलावा भारतीय वायु सेना भी यूक्रेन से फंसे भारतीयों को वापस लाने में सरकार की मदद कर रही है।
Delhi | A special flight, carrying 183 Indian nationals from #Ukraine, arrives in the national capital from Budapest in Hungary#OperationGanga pic.twitter.com/bpCd0uWBlf
— ANI (@ANI) March 6, 2022
आज 2200 भारतीयों की होगी वतन वापसी
यूक्रेन के पड़ोसी देशों से रविवार को 11 उड़ानों के जरिए 2200 से अधिक भारतीय स्वदेश लौटेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को 15 उड़ानों के जरिए करीब 3000 भारतीयों को ‘एयरलिफ्ट’ किया गया। बयान में कहा गया कि इनमें 12 विशेष नागरिक और तीन भारतीय वायु सेना की उड़ानें शामिल हैं। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद स्थापित विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष को शनिवार दोपहर तक 12,214 कॉल और लगभग 9,000 ईमेल मिले हैं। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यूक्रेन के सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को अंदर रहने की सलाह दी, जबकि छात्रों के लिए एक सुरक्षित कॉरिडोर का आश्वासन देते हुए कहा कि रूसी और यूक्रेनी दोनों सरकारों के साथ बातचीत की जा रही है।