Big Breaking : छत्तीसगढ़ से वाराणसी जा रही यात्री बस पलटी, 12 वर्षीय मासूम समेत 3 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

कवर्धा। जिले से यूपी के लिए निकली यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर सामने आई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत समेत 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। साथ ही 5 की हालत नाजुक है। सभी घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भोरमदेव ट्रेवल्स सवारी लेकर कवर्धा से बनारस के लिए निकली थी। इस बीच रात करीब 11.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि हादसे में कवर्धा की 12 साल की बच्ची माहिमा कश्यप, UP निवासी नादिर खान सहित 55 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। अभी वृद्ध की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे।