जशपुर। जिले से चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ शहर में स्थित दुर्गा मंदिर में रखे दान पेटी से पैसे को पार कर दिए। बताया जा रहा है कि यह घटना रात के वक्त हुई है। CCTV फूटेज के अनुसार चोर ने मंदिर के बाहर लगे जाली तोड़कर अंदर घुस गया और दानपेटी से पैसे निकाल कर फ़रार हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, चोरी की घटना के बाद प्रयागराज अग्रवाल ने 1 मार्च को पुलिस से शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि 28 फरवरी की रात आरोपी चोर ने चोरी को वारदात को अंजाम दी। इसके बाद जब प्रयागराज अग्रवाल सुबह मंदिर पहुंचे तो देखा कि दान पेटी के अंदर रखे पैसे गायब हैं। मंदिर की जाली भी टूटी हुई थी। प्रयागराज की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश शुरू की थी।
पुलिस ने बताया कि बुढ़ाडांड़ बरपारा का रहने वाला समीर (20) कुछ दिन से काफी पैसे खर्च कर रहा है। जबकि वह कुछ काम भी नहीं करता। इस पर पुलिस ने समीर को हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि मंदिर की दान पेटी से उसने कुल 25 हजार रुपए पार किए थे।