प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल सरकार के कामकाज का रखेंगी ब्यौरा…

Ass

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र सोमवार यानी कि आज से शुरू होने जा रहा है। सुबह 11 बजे राज्यपाल अनुसूईया उइके के भाषण से सत्र की शुरुआत होगी। इसके साथ ही सदन के पहले दिन सदन दिवंगत पूर्व सांसदों-विधायकों के अलावा मशहूर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। बताया जा रहा ही कि इस सत्र में 13 बैठकें होनी हैं, जिसे अब तक का सबसे छोटा बजट सत्र बताया जा रहा है।

 

बता दें कि तय परंपरा के अनुसार सत्र के पहले दिन राज्यपाल अनुसूईया उइके विधानसभा जाएंगी। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस दौरान राज्यपाल अनुसूईया उईके सरकार के कामकाज का ब्योरा रखेंगी। राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का विजन डॉक्यूमेंट माना जाता है। अभिभाषण खत्म होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे धन्यवाद प्रस्ताव लाएंगे। बाद में सभा में दिवंगत पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी, मदन सिंह डहरिया और दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को दी जाएगी।