डीज़ल टैंकर में लगी भीषण आग, रोड पर धू-धूकर जलने लगा गाड़ी…

बलरामपुर। जिले में बीते मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ डीज़ल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई। वहीं चालक और अन्य साथी ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसा वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक़ डीजल टैंकर यूपी से ओड़िशा की ओर जा रहा था। इस दौरान गाड़ी जिले के खरहरा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके तुरंत बाद गाड़ी में भीषण आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर और अन्य साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई।

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक वाहन जलकर ख़ाक हो गया था।