Janjgir News : 22 घंटे से लापता है ढाई साल का मासूम, घर से बाहर खेलने निकला था बच्चा…

जांजगीर। जिले में ढाई साल का मासूम बच्चा पिछले 22 घंटे से लापता बताया जा रहा है। घरवालों का कहना का है कि वह खेलने के लिए बाहर निकला था। इसके बाद से वह अब तक घर नहीं लौटा है। वहीं परिजनों ने आसपास पूछा लेकिन, बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच बच्चे के किडनैप होने की आशंका जताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक़, मालखरौद क्षेत्र से लगे सीपत गांव की घटना है। जहाँ अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा पिछले 22 घंटे से लापता है। बताया गया कि रोज़ाना की तरह दोपहर 2 बजे खेलने के लिए बाहर निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया। परिजन उसे तलाशने में लगे हैं। वहीं पुलिस भी मामला जाँच में जुट चुकी है।