Janjgir Champa News : बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा ने ख़ुद पर लगाई आग, हुई मौत…

जांजगीर। जिले में बीते बुधवार को 16 वर्षीय छात्रा ने ख़ुद पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद आसपास सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा 10वीं की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी। जिसके बाद उन्होंने उसी दिन रात में छत में जाकर ख़ुद पर आग लगा ली।

बता दें कि, पामगढ़ के ग्राम धाराशिव निवासी ललिता धीवर (16) ने बुधवार की रात अपने घर में ख़ुद पर आग लगा ली। जब परिजनों ने लड़की की चीख पुकार सुनी तो दौड़कर छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ललिता आग की लपटों से बुरी तरह से घिरी हुई बेसुध जमीन पर पड़ी थी। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक ललिता ने दम तोड़ दिया था।

घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतिका 10वीं क्लास में पढ़ती थी। 8 मार्च को उसका शासकीय हाईस्कूल धाराशिव में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। इस परीक्षा में वह नकल करते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद एग्जामिनर ने नकल प्रकरण बना दिया था। परीक्षा के बाद ललिता घर लौटी तो काफी दुखी थी। वह गुमसुम रहती और किसी से बात नहीं कर रही थी। इसके बाद देर रात आत्महत्या कर ली।