Durg News : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

दुर्ग। जिले में बीते गुरुवार को प्लाईवुड फैक्ट्री से आगजनी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ बीते शाम को प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जल गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

उक्त घटना के संबंध में जेवरा-सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम प्लाईवुड की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया गया कि दोपहर को अचानक फैक्ट्री से धुंआ निकलते देखा गया। जब तक वहां काम कर रहे लोगों को कुछ समझ आता तब तक आग भड़क चुकी थी।

 

जानकारी होने पर तुरंत फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को फोन किया गया। मौके पर पहुंची पांच फायर ब्रिगेड की टीमों ने लगभग 3-4 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ख़बर लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।