पेंड्रा| गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आरही है। बताया जा रहा है की हिरणों से भरी एक गाड़ी पलट गई हैं। अब तक मिली जनकारी के अनुसार गाड़ी में 30 हिरण थे। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी परिवहन विभाग की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी ये हादसा नवागांव के पास हुआ हैं। हिरणों को रायपुर के नंदन वन से कोरिया के गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व शिफ्ट किए जा रहा था। डीएफओ दिनेश पटेल और वन अमला सहित पुलिस की टीम मौके पर मौजूद।