बिलासपुर। जिले से आत्महत्या की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ प्राइवेट गर्ल्स हॉस्टल में इंजीनियर युवती की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट चुकी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी निवासी मृतिका प्रियंका कौशिक (24) बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड स्थित सृष्टि गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। वहीं पास में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर तिवारी आर्किटेक्ट ऑफिस में काम करती थी। इस बीच वह शनिवार को ऑफिस नहीं गई और न ही किसी तरह से संपर्क की। न ही किसी के मैसेज और कॉल की रिप्लाई की। तब उसके साथ काम करने वाला युवक शाम करीब 4.30 बजे उसका हाल जानने के लिए हॉस्टल पहुंचा। इसके बाद उसके आत्महत्या करने का मामला सामने आया।
युवती के आत्महत्या की खबर लगते ही आसपास भीड़ जमा हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी युवती के परिजनों व पुलिस को दी गई। रात तक उसके परिजन भी बिल्हा से बिलासपुर पहुंच गए। इसके बाद पुलस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया। वहीं पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। मौके पर पुलिस को किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक युवती के कान में हेडफोन लगा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती ने मोबाइल पर बात करते करते यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों ने आत्महत्या पर सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसे साइबर एक्सपर्ट के पास भेजा गया है।
TI प्रदीप आर्या ने बताया कि परिजन की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया है। परिजन को आपत्ति थी कि दरवाजा तोड़ने से पहले पुलिस को घटना की जानकारी क्यों नहीं दी गई। जिस युवक ने फोन रखा था, वह प्रियंका की जानकारी लेने गया था। पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त कर लिया है। साइबर सेल की मदद से उसकी जांच की जाएगी। युवती फोन से बात कर रही थी कि नहीं, इसका राज भी मोबाइल से ही खुलेगा। मोबाइल की जांच के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।