Raipur News : राजधानी में आज ‘सर्व आदिवासी समाज’ निकालेंगे हुंकार रैली, विस घेराव की तैयारी…

रायपुर। राजधानी में सर्व आदिवासी समाज सोमवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। समाज ने हुंकार रैली के साथ-साथ विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर से समाज के लोग धरनास्थल में इकठ्ठा होंगे।

बता दें कि आदिवासी समाज पेसा कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने जा रहा है। इसके अलावा बीते समय में आदिवासी समाज कई बार चक्काजाम कर चुका है।