रायपुर। राजधानी से टैफिक पुलिस की दादागिरी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ स्कूटी में तीन दोस्त सवार होकर हॉस्टल लौट रहे थे। इस दौरान मरीन ड्राइव चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के बजाए मेडिकल स्टूडेंट पर डंडे से वार कर दिया। जिसके चलते छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद आक्रोशित मेडिकल स्टूडेंट ने विरोध किया, वहीं CCTV फुटेज निकलवाकर FIR करने की तैयारी में हैं।
दरअसल, मेडिकल स्टूडेंट शिवांश सिंह अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से मरीन ड्राइव से वापस मेडिकल कॉलेज हॉस्टल लौट रहे थे। वे तीन दोस्त एक ही गाड़ी में सवार थे। ट्रिपल सवारी देखकर पुलिस ने चालान काटने की बजाय डंडे से वार कर दिया। डंडे से वार करने से मेडिकल स्टूडेंट शिवांश सिंह उइके गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में उसके दिमाग में गहरा असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि सिर पर खून का थक्का भी जम गया है।
इस घटना के बाद डॉक्टर प्रेम ने कहा कि क्या ये तरीका है, जनता की सुरक्षा का। दोषी के खिलाफ तुरंत करवाई करें नहीं तो मेकाहारा के डॉक्टर्स को हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ेगा।
रायपुर एसएसपी ने किया सस्पेंड:-
रायपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक राजनारायण ध्रुव को सस्पेंड किया है। दरअसल, देर रात एसआरपी चौक में यातायात व्यवस्था संचालन के लिए आर.क.1884 राजनारायण ध्रुव की ड्यूटी लगायी गयी थी।