रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की धटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बीती रात को शंकर नगर ओवरब्रिज के पास दो युवतियों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है। सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, पुराने प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते गीतिका पटेल और भारती डहरिया नामक युवतियों ने युवक को मिलने के बहाने बुलाकर हमला कर दिया।
बता दें कि दोनों युवतियों ने पहले पीड़ित युवक आदित्य वर्मा को बुलाया, जिसके बाद शरीर पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी युवतियों ने चाकू से हमला कर घटनास्थल से भाग गईं। वहीं पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंची, जिसके बाद घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में किया भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।