Raipur : पेट्रोल पंप के पार्किंग पर खड़े ट्रकों में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला…

रायपुर। राजधानी स्थित डीडी नगर में बीते बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पार्किंग में खड़े ट्रकों में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद 3 वाहन जलकर खाक हो गए। लेकिन, आसपास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इसके चलते आग की लपटें पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंचीं। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र का है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के ठाकुर पेट्रोल पंप के पार्किंग में 4-5 ट्रक खड़े थे। इनमें से एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जब तेजी से धुआं उठने लगा तब लोगों की नजर ट्रक पर पड़ी। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़े अन्य 2 ट्रक भी आग की चपेट में आ गए। दोनों ट्रक भी धू-धू कर जलने लगे।

 

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने फौरन आग पर काबू पा लिया। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग की लपटें पेट्रोल पंप तक पहुंच सकती थी। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।