रायगढ़। प्रदेश की आम जनता को KYC के नाम पर ठगने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इससे पहले पिछले दिनों ख़बर सामने आई थी कि NTPC के 55 वर्षीय कर्मचारी को ठग ने ख़ुद BSNL अफसर बताकर लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी करने में जुट गई।
इस तरह से किया था ठगी:-
दरअसल, NTPC के कर्मचारी पोषण लाल बघेल (55) के मोबाइल पर 31 जनवरी को एक व्यक्ति ने कॉल किया। उसने खुद को BSNL ऑफिस का कर्मचारी बताया और KYC अपडेट कराने का झांसा देकर KYC सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवाया और SBI NET BANKING के जरिए 10 रुपए ट्रांजेक्शन कराए। इसके बाद पोषण लाल के खाते से कई बार में 4.18 लाख रुपए निकल गए।
इस बीच पुलिस ने जब आगे जांच की तो ठगी के तार जामताड़ा से जुड़े मिले, जिसके बाद एक टीम वहां भेजी गई और फरमांड के रामपुर माधोपुर निवासी राजेंद्र मंडल (22) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वह 8वीं पास है और 5 साल से इस धंधे में है। बताया कि लोगों को मैसेज भेजकर या कस्टमर केयर बनकर KYC अपलोड करने Play Store से Team Veiwer ऐप डाउनलोड कराता है और फिर 10 रुपए रिचार्ज करने को कहता। इससे ATM की सारी डिटेल उसे मिल जाती।