Raipur : ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन से दहला राजधानी, गुपचुप बेच रहे युवक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल… कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से बीती रात ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में कार चला रहे ड्राइवर ने कई लोगों को रौंद कर घायल कर दिया है। साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा नशेड़ी चालक ने गुपचुप ठेला लगाने वाले को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 से अधिक लोग घायल है। इनमें एक 8 साल का मासूम भी शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ WRV कार CG MA 2200 में सवार आरोपी चालक देवराज पाल नशे की हालत में कार चला रहा था। इस दौरान आरोपी ने भाठागांव स्थित बस स्टैंड से कई वाहनों को ठोकर मारते हुए बूढ़ातालाब की दिवार से जा टकराया। इस घटना में 4-5 वाहनों समेत छह से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही हादसे में यूपी निवासी गुपचुप ठेला लगाने वाले लक्ष्मीकांत जाटव की मौके पर मौत हो गई।

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कार चालक देवराज पाल तेलीबांधा का रहने वाला है। वह जिस कार को चला रहा था वह अपने किसी दोस्त से मांगकर लाया था और भाठागांव बस स्टैण्ड से कुछ गाड़ियों के साथ ही लोगों को भी ठोकर मारी है। फिलहाल आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मोटर विहिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।