Raipur : कांग्रेस का आज राजनांदगांव में शक्ति प्रदर्शन, नामांकन रैली में शामिल होंगे सीएम भूपेश…

रायपुर। प्रदेश के राजनांदगांव की खैरागढ़ विधानसभा में आगामी दिनों होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियाँ सक्रिय हो गई हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस राजनांदगांव में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। आपको बताते चले कि नामांकन रैली के रूप में यह शक्ति प्रदर्शन होगा। जिसमें प्रदेश के कई दिग्गज नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे।

बता दें कि कांग्रेस आज बुधवार को जिले में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इस तय कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित कई मंत्री, पदाधिकारी और नेता भी शामिल होंगे।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की नामांकन रैली बुधवार दोपहर राजनांदगांव के बाबा फतेह सिंह हॉल से रवाना होगी। मुख्य मार्ग से होते हुए यह जुलूस जिला पंचायत भवन पहुंचेगा। यहां नामांकन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव के होटल राज इंपीरियल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।