GPM। जिला के मरवाही वन मंडल में इन दिनों जहां हाथियों के हमले से लगातार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं वन विभाग की अनदेखी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। बता दें मरवाही वन मंडल के वन्य जीव सुरक्षित दिखाई नहीं दे रहा है। ताजा मामला मरवाही के दानी कुंडी का है जहां हिरण के बच्चे को कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मरवाही वन परिक्षेत्र के दानिकुंडी में आवारा कुत्तों ने हिरण के बच्चे को नोंच डाला। जिससे हिरण के बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस हादसे से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। अब ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। इस घटना के बारे में जब मरवाही वन मंडल के सक्षम अधिकारियों से जब बात करना चाहा तो तो वह साफ तौर पर बचते हुए नजर आए।
बता दें बीते दिनों मरवाही वन मंडल के रूमगा मे महुआ बीनने गई 8 साल की बच्ची को हाथियों ने कुचल दिया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।