रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएँगे। इस दौरान वे खैरागढ़ उपचुनाव, कांग्रेस सदस्यता अभियान समेत महंगाई मुक्त भारत आभियान की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही आगामी दिनों खैरागढ़ में होने वाले उपचुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे।
बता दें कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को लखनऊ से रायपुर दोपहर को पहुंचेंगे। यहाँ राजीव भवन में कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। फिर शाम 4 बजे रायपुर से खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे। वहीं शाम 7 बजे खैरागढ़ उपचुनाव प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेंगे। साथ ही अगले दिन 31 मार्च को सुबह 9 बजे खैरागढ़ उपचुनाव के संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे महंगाई मुक्त भारत अभियान में भाग लेंगे। और दोपहर 12 बजे राजीव गांधी किसान न्याय योजना के कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे