बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से भीषण सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी केअनुसार तेज रफ़्तार ट्रेलर और कैप्सूल वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली वहीं कैप्सूल वाहन चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार उक्त हादसा बुधवार की शाम की है। जहाँ पर रायपुर-बिलासपुर हाइवे में ट्रेलर रायपुर तरफ से मस्तूरी की ओर जा रही थी। साथ ही सामने से कैप्सूल वाहन मस्तुरी तरफ से रायपुर की ओर जा रहा था। अभी दोनों वाहन सिलपहरी के पास पहुंचे थे कि तभी दोनों में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। तभी अनियंत्रित होकर दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसके चलते चालकों को चोटें आई है।
TI ने बताया :
इस हादसे को लेकर सिरगिट्टी TI सागर पाठक ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कैप्सूल वाहन में फंसे चालक को निकालकर उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका नाम चुन्नू मिलर बताया गया है और वह मूलत: बिहार के बक्सर का रहने वाला है।