जंगल में मिली एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश, सर पर पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट…

रायगढ़। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। मरने वालों में 10 साल की बच्ची, उसके पिता और दादी शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों महुआ बिनने के लिए घर से निकले हुए थे और जंगल में ही झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। वहां किसी ने तीनों की पत्थर से मार मारकर हत्या कर दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SP और SDOP सहित कापू थाना प्रभारी व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मिली जानकारी के अनुुुसार, चालहा गांव निवासी दुहनी बाई (65) अपने बेटे अमृत लाल (30) और नतिनी अमृता (10) के साथ तीन-चार दिन पहले महुआ बीनने के लिए आश्रित गांव धवाईडांड गए थे। वहां जंगल में ही महुआ के पेड़ के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह जब ग्रामीण उधर से निकले तो तीनों के शव झोपड़ी के बाहर ही पड़े थे। इस पर उन्होंने कोटवार को सूचना दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

 

इसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है। शरीर पर धारदार हथियार के निशान नहीं मिले हैं। बच्ची का चेहरा जरूर पत्थर से कुचला गया था। इसके साथ ही पिता-पुत्री को भी पत्थरों से मारकर हत्या की गई। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। SP अभिषेक मीना ने जिले के सीमा का सील करने के आदेश दिए है