Raigarh Breaking : कांग्रेस पार्षद ने की खुदखुशी, जहर खाकर दी जान

रायगढ़। जिले से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक कांग्रेस पार्षद ने आत्महत्या कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली है। हालाँकि अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।

 

उनके भाई ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं था की वो किस बात को लेकर परेशान है। कल से उनकी तबियत खराब थी और आज अस्पताल ले जाने की बात कही थी। उन्होंने ये नहीं बताया था कि उन्होंने जहर खा लिया है। वे लगातार समाज सेवा के कार्यों में काफी एक्टिव रहा करती थी और कार्यों को लेकर आमतौर पर बाहर ही रहती थी। बता दें मृतक पार्षद संजना शर्मा रायगढ़ में वार्ड – 26 की पार्षद थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

 

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। कीटनाशक दवाई का सेवन किया था, जिसे दोपहर 2:00 बजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां 3:30 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।