कांग्रेस की तेजतर्रार महिला पार्षद संजना शर्मा को श्रद्धांजलि देने नगर निगम कार्यालय पहुंचे पार्षदगण

@ सत्यजीत घोष
रायगढ़ नगर निगम की वार्ड पार्षद संजना शर्मा को श्रधांजलि देने आज निगम के सभी पार्टी के पार्षदगण नगर निगम कार्यालय पहुंचे । निगम कार्यालय परिसर से होकर गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर पार्षदों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।कैंडल मार्च में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पदादिकारी,नगर निगम के सभी पार्षद व कांग्रेस से जुड़े लोग शामिल हुए सभी ने नम आंखों से अपनी साथी पार्षद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Commits suicide: Congress female councilor Sanjana Commits suicide | कांग्रेस की तेज तर्रार पार्षद ने की आत्महत्या, भाई ने पहुंचाया अस्पताल, दूसरी बार हुई थीं निर्वाचित ...

कांग्रेस पार्टी की बेहद कर्मठ और दबंग महिला कांग्रेस नेत्री संजना शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से दो बार पार्षद चुनाव जीतकर वार्ड के लोगो की उम्मीदों से बढ़कर काम किआ है यही वजह है की 2 अलग अलग क्षेत्र से उन्होंने पार्षद चुनाव में अपनी जीत दर्ज की थी।हालांकि बीच मे भाजपा की एकतरफा लहर की वजह से उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा था।संजना शर्मा ने मानसिक प्रताड़ना और मिथ्या आरोपो से छुब्ध होकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया है।सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच जारी है।वन्ही संजना के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार पत्रकार अमित पांडे की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है और उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है।