चार पुलिस कर्मियों ग्रामीणों को झूठी केस में फ़साने रची साजिश, शिकायत मिलने पर एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बिलासपुर। जिले में पुलिस की शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है। यहां चार पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को फर्जी केस में फ़साने की साजिश रची थी। लेकिन इससे पहले एसएसपी पारुल माथुर तक इस मामले शिकायत पहुंच गई। जिसके बाद एसएसपी ने चारों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

 

दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को शिकायत मिली कि पुलिस ने ग्रामीणों को शराब के झूठे केस में फंसाने की साजिश रची है। शिकायत के बाद SSP पारुल माथुर ने प्रयास करने वाले 4 कांस्टेबल को लाइन अटैच किया है। चारों कांस्टेबल पचपेड़ी थाने में पदस्थ हैं। कांस्टेबल भानू प्रताप डहरिया, चंद्रप्रकाश भारद्वाज, शिव धन बंजारे व सद्दाम पाटले पर कार्रवाई हुई है। पारुल माथुर ने एएसपी ग्रामीण को जांच के निर्देश दिए हैं। सात दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा है।