मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम जर्वे में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
गौरतलब है कि 80 के दशक की शुरुआती साल में प्रधानमंत्री रहते स्व. इंदिरा गाँधी ग्राम जर्वे दौरे पर आयी थीं। यहाँ उन्होंने अकाल की समस्या से जूझ रही जनता को राहत देने ओल्ड जर्वे माइनर की आधारशिला रखी थी। प्रतिमा अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने आयरनलेडी स्व. इंदिरा गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गांव से मेरा गहरा नाता है। उन्होंने बताया कि गांव मेरे भाई के ससुराल गांव है। इसलिए मोर समधी गांव हरे साथ ही मोर माँ के ममा गांव तक हरे। साथ ही उन्होंने 80 के दशक में समाजसेवी चौबीस राम चंद्रवंशी के जीवन शैली को याद करते हुए उनके बुलावे पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ग्राम जर्वे पहुँची इस घटना को जिक्र किया। और तत्कालीन समय मे ग्राम वासियों सहित आस पास के गांवों को जर्वे माइनर नहर लाइन की सौगात दी थी। उन्होंने कहा आज हम उनके कार्यो को आगें बढ़ा रहे है। साथ ही कहा कि हमने छत्तीसगढ़िया के अस्मिता को जगाने एवं छत्तीसगढी संस्कृति को बचाने लगातार कार्य हमारे सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय तीज त्योहार समेत व्यजनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद धान खरीदी की मात्रा और किसानों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान को हम केवल गाय-बैल को एकत्र कर रखने का केवल ठौर हीं नहीं बल्कि इसे ग्रामीण आजीविका के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित कर रहे हैं।कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि कुर्मी समाज के वंशज है और इस प्रदेश का मुख्या हमारे समाज का पुत्र है उन्होंने कहा कि आज समाज में बेटी बेटे की शादी को लेकर जो समस्या उत्पन हो रही है वो समाज को चिंता में डाल दिया है वहीं उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में हम सभी के सहयोग से महाअधिवेशन में विधवा विवाह के लिए विशेष नियम बनाने का प्रयास करेंगे जिससे अल्प समय में हमारी छोटी उम्र की माता बहन बेटियां जो किसी हादसे के कारण विधवा हो जाती है उसका पुनः विवाह होने से अपनी जिंदगी सम्मान के साथ जी सकेंगे।
आगे वर्मा ने कहा कि ग्राम विकास और स्वराज के गांधी जी के सपने को मुख्यमंत्री बघेल आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर पलारी राज अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा,खोडस कश्यप,महेंद्र वर्मा,अश्वनी वर्मा, मोती वर्मा, डोमेश्वरी वर्मा चन्द्रशेखर वर्मा समेत समस्त राज के राज प्रधान, कलेक्टर डोमन सिंह,एस पी दीपक झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कुर्मी समाज के राजप्रधान और पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा की प्रशंसा करतें हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों सहित ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर संसदीय सचिव एवं विधायक शकुंतला साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा, गांव के सरपंच मुन्नी वर्मा, सभी पंच एवं कुर्मी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।