Breaking : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अचानक बिगड़ी तबीयत, चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा उपचार

रायपुर। खाद्य और संस्कृति मंत्री तथा राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। चिकित्सकों की गहन देख-रेख में मंत्री भगत का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि लगातार कार्यक्रमों में व्यस्तता और गर्मी के कारण उनका स्वास्थ्य खराब हुआ है।

बताया जा रहा है कि खैरागढ़ चुनाव के लिए मंत्री सुबह रवाना होने वाले थे मगर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्होंने नवरात्रि का उपवास भी रखा हुआ है साथ ही व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से वे डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए इस वजह से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसके बाद उनके निवास स्थान में उनका उपचार चल रहा है।