राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में उपचुनाव को लेकर अब सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट इक्कठा करने लगे हैं। एक तरफ जहां भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों में दूसरे प्रदेशों से नेताओं को प्रचार के लिए बुलाया तो वही इस चुनाव में प्रचार करने की जिम्मेदारी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली है। इसी सिलसिले में वे आज पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ प्रचार के लिए बकरकट्टा ग्राम पहुचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए खैरागढ़ के वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा पहुंचे।
प्रचार के दौरान सीएम ने एक बार फिर से खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद खैरागढ़ को 24 घण्टे के अंदर जिला बनाने की बात कही। बता दें कि, सीएम ने आमसभा के दौरान भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने हारे हुए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। चुनावी सभा मे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आमसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस के साढ़े तीन साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने 15 सालों में कुछ नहीं किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा की जितने के 24 घण्टे के अंदर खैरागढ़ को जिला बनाएंगे।
बीजेपी को अब छत्तीसगढ़ के नेताओं पर भरोसा नहीं
सीएम भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने हार मान ली है। बीजेपी को अब छत्तीसगढ़ के नेताओं पर भरोसा नहीं है इसलिए दूसरे राज्यों से प्रचार करने के लिए नेताओं को बुलाया जा रहा है। वहीँ उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने सिर्फ चुनाव के समय ही राशन दिया। चुनाव के बाद रमन सिंह तो पांच किलो चावल दे रहे थे, राशनकार्ड की जांच करवा रहे थे, राशन कार्ड रद्द कर दिया। हमारी सरकार आई तो सभी परिवार को 35 किलो चावल दे रही है। हम भूमिहीन किसानों को 7 हजार रुपए दे रहे हैं। वहीँ उन्होंने खैरागढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने का भी वादा किया।
मंत्री लखमा ने भाजपा पर जम कर साधा निशाना –
अपने भाषण के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन और केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा पिछली सरकार ने जम कर आप लोगों से झूठ कहा है, सिर्फ वादे किए है मगर एक भी वादा कभी पूरा नहीं किया। सिर्फ आपसे वोट के लिए बड़ी बड़ी बात कह कर निकल जाते है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी पर और उनके स्टार प्रचारकों पर निशाना साधते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश में फिर एक बार मध्यप्रदेश की शराब आएगी, फिर से मध्यप्रदेश का पैसा बंटेगा। आपको कुछ नहीं करना है, उनकी शराब पीनी है, उनका पैसा लेना है लेकिन, विकास के लिए सिर्फ कांग्रेस को वोट देना है।
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 15 सालों में और डॉक्टर रमन सिंह ने सिर्फ ग्राम वासियों को ठगा है। मंत्री ने लगातार भाजपा पर निशाना लगाते हुए एक-एक कर दावे किए हैं कि भाजपा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में कोई भी विकास का कार्य नहीं किया। जिस गांव में अब तक ढंग से मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया हिसाब दिखाता है कि आखिर डॉक्टर रमन का कितना विकास है। इसके साथ-साथ उन्होंने साफ कहा कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को और भारतीय जनता पार्टी को खैरागढ़ के लोगों की चिंता होती तो इससे पहले ही खैरागढ़ -छुईखदान और गंडई को जिला बनाने की घोषणा कर चुके होते जिसमें 15 साल का वक्त नहीं लगता।
पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा विकास को वोट दे, झूठे वादों को नहीं
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बकरकट्टा में आज अपने सभा के दौरान गांव वालों के सामने जो वादा किया है यह आने वाले समय में गांव में मोबाइल फोन के टावर की समस्या को दूर करेंगे। जल्द से जल्द गांव में मोबाइल फोन के टावर लगवाए जाएंगे, बिजली की समस्या दूर करने के लिए सब स्टेशन बनाया जाएगा साथ ही साथ गांव गांव वालों की जो समस्या बैंक की वजह से हो रही है उसके निराकरण के लिए यहां पर एसबीआई बैंक भी खोला जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव में पढ़ने वाले बच्चों को ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी ऑनलाइन परीक्षा परीक्षा में कोई दिक्कत ना आए इसे लेकर जल्द से जल्द नेटवर्क की समस्या का निराकरण करने का वादा किया है।
