नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों को मिला नोटिस, 24 घंटे के भीतर…

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर तीन महीने से नवा रायपुर में डेट किसानों को एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि – आपके द्वारा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पार्किंग प्रांगण में 03 जनवरी 2022 से प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न साउंड सिस्टम और लाइटिंग व्यवस्था की गयी है।

यह तथ्य संज्ञान में आया है कि आपके द्वारा प्राधिकरण के परिसर में अपने स्वय के उपयोग के लिए सिस्टम एवं लाइट के संचालन हेतु इस विभाग के विद्युत् पैनल से अनाधिकृत रूप से विद्युत का उपयोग किया जा रहा है। ये कृत्य प्राधिकरण के संपत्ति के दुरूपयोग एवं चोरी की श्रेणी में आता है। अतः नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के अंदर उपरोक्त अनाधिकृत उपयोग को बंद नहीं किया जाता है तो बिना पूर्व सूचना के विद्युत कनेक्शन अलग कर दिया जायेगा।

यदि आप विद्युत उपयोग करने के इच्छुक है तो कृपया संबंधित विद्युत प्रदाता विभाग एवं प्रशासन से उपरोक्त के संबंध में अनुमति प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करें।

आपको बता दें, 3 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच कई मुलाकातें हुई, बैठकों का दौर लगातार चलता रहा मगर दोनों के बीच मध्यस्थता नहीं हो पाई। सरकार द्वारा किसानों की कई मांगों पर स्वीकृति भी प्रदान की गयी मगर किसानों की मांग थी की सभी मांगों को पूरा किया जाए वरना आंदोलन जारी रहेगा।