रायगढ़ – रेस्क्यू कर कुएं से निकाले गए सांभर की हुई मौत*

रेस्क्यू कर कुएं से निकाले गए सांभर की हुई मौत

 धर्मजयगढ़

धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत एक गांव के पास कुएं में गिरे सांभर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि आज सुबह आठ बजे के आसपास जंगल की ओर से निकल कर आ रहा एक सांभर घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के छोटे गुमड़ा गांव के किनारे स्थित एक पानी से भरे कुएं में गिर गया था। वहीं वन विभाग के द्वारा सांभर का रेस्क्यू कर उसका उपचार कराया जा रहा था।
इस संबंध में रेस्क्यू टीम में शामिल तमनार के रेंजर ने फोन पर बताया कि इलाज के दौरान सांभर की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह नर सांभर है, जिसकी उम्र लगभग आठ दस-साल की रही होगी। उन्होंने कहा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सांभर का अंतिम संस्कार कराया जायेगा।
गर्मी के मौसम में भोजन और पानी की तलाश में छोटे-बड़े जंगली जानवर अक्सर रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं।