Breaking : पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को फेल नहीं करने के निर्देश, छग शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। प्रदेश में कोरोनाकाल के बाद स्कूल-कॉलेज धीरे-धीरे खुलने लगे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के तहत कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों को फ़ेल नहीं करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों को आगे की कक्षा में प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं।

इस साल के लिए भी आदेश जारी कर दिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी हुआ है। सभी जिला शिक्षा अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक को आदेश जारी किया गया।