शासकीय स्कूल को स्वामी आत्मानंद में बदलने पर छात्रों ने किया चक्काजाम, पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर फूटा गुस्सा

महासमुंद। जिले में स्थित आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला के विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले NH353 पर बरोंडा चौक के पद चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद सड़क में यातायात प्रभावित रहा। साथ ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और SDM पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया।

इसलिए किया चक्काजाम :
छात्रों का कहना है कि हमारे स्कूल का नाम बदल दिया जाएगा तो हम लोग कहां पढेंगे। वहीं मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि नाम नहीं बदला जाएगा।

पुलिस ने किया बल प्रयोग :
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए एवीबीपी के लोगों को जबरिया उठाकर बस में बिठाया। इस बीच पुलिस नाबालिग छात्रों को भी घसीटते हुए बर्बरता पूर्वक गाड़ी में बिठाया, तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ।

ख़बर अपडेट की जा रही है…