Raipur News : स्टेशन रोड स्थित मकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

रायपुर। गर्मी आते ही आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। आज भिलाई के बाद राजधानी में भी भीषण आग लगने की घटना सामने आई है जिससे आस पास इलाके में हड़कंप मच गया। शहर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के पीछे एक मकान से अचानक तेज आग की लपटें उठने लगी। करीबन शाम 4 बजे के बाद मकान के चौथे माले की खिड़की से धुआं उठते देख आनन-फानन में लोग बाहर भाग खड़े हुए।

 

सूचना पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां आग को बुझाने के प्रयास में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस मकान में आग लगा है, वहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ है। फिलहाल, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें यह पहला मामला नहीं है। कुछ देर पहले ही भिलाई स्थित एक श्रमिक बस्ती में भी भीषण आग की घटना सामने आई जिसमे 100 से अधिक झोपड़पट्टियां जलकर राख हो गई हैं।