CG News : श्रमिक बस्ती में लगी भीषण आग, 30 झोपड़ियां हुई जलकर खाक, तबाही का मंजर देख हर कोई हैरान

भिलाई। यहां से एक बड़ी दुर्घटना की खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक मजदूर बस्ती में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने आस पास के सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 25 से 30 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। जानकारी के अनुसार शहर के फल मंडी के पास सूर्यनगर कैंप की बस्ती है जहां मंडी में काम करने वाले मजदूरों की झोपडी है।

लोग भी अपने अपने घरों से बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं मगर झोपड़पट्टी होने की वजह से आग लगातार फैलती ही जा रही है। दमकल की एक गाडी मौके पर मौजूद है जो लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। मामला छावनी थाना इलाके का है। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है मगर आग लगने की वजह से सभी के घरों में रखे सिलेंडर भी लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं जिससे आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही है। घटना लगभग 3:30 की बताई जा रही है। आग की घटना इतनी बड़ी थी कि 3 किलोमीटर दूर तक इसकी लपटें देखि जा रही थी।