धमतरी। जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में हाथी ने 3 लोगों की जान ले ली है। जिसमें 22 वर्षीय युवती, महिला शामिल है। इसके अलावा कई ग्रामीणों के मकान को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद 8 गांवों को अलर्ट किया गया है।
22 साल की युवती पर हमला या हत्या ?
जानकारी के मुताबिक, पांवद्वार डैम के पास बिरनासिल्ली में रामसिंह ने झोपड़ी बना रखी है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे उसकी 22 साल की बेटी सुखबाई सोकर उठी और झोपड़ी से बाहर निकली। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। इसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाथी ने झोपड़ी को भी तोड़ डाला। इसके बाद परिजन अन्य लोगों को लेकर किसी तरह जान बचाकर भागे।
साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि युवती का शव नग्न हालत में मिली है। जिसके बाद इस घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पुलिस कुछ अनैतिक कार्य होने की आशंका जता रही है।
लड़की बीनने गई महिला पर हमला :
बीते शनिवार को लकड़ी बीनने गई महिलाओं को हाथियों के दल ने दौड़ाया, जिससे दो लोगों की जान चली गई। पाइकभाठा निवासी भूमिका उर्फ सत्तो मरकाम (36) गिर पड़ी, तभी हाथी ने उसे पकड़ लिया और सूंड़ से उठाकर पटक दिया।