राजनांदगांव। जिले से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कारवाई की जा रही है। मामला चिखली पुलिस चौकी का है।
बता दें कि पीड़िता ने 11 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चारभाठा निवासी आरोपी राहुल मालिया पिता बचन मालिया (21) ने शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को धारा 363,366,376(2)(ढ) भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी भागने के फिराक में था। जिसे सूचना मिलते ही तत्काल ग्राम बोईरडीह में दबिश देकर पकडा गया। इसके बाद न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।