धमतरी। जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।बीते सप्ताहभर में हाथियों के दल ने 5 से अधिक ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला है और वहीं मकानों-फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है।
इस बीच और बड़ी ख़बर सामने आई है कि बीते सोमवार को जंगल में 11 वर्षीय बच्चे समेत एक महिला की लाश मिली है। संबलपुर निवासी सियाराम निषाद अपने पत्नी दसरी बाई के साथ महुआ बीनने सुबह 7 बजे जंगल गए थे। अचानक हथिनी सामने आई और दसरी बाई को उठाकर पटक दिया और उसकी मौत हो गई, जबकि सियाराम ने भागकर जान बचाई।
इसके बाद हथिनी ने आगे बढ़कर 2 किमी दूर दुगली रेंज में नगरी निवासी शेखर साहू की 12 वर्षीय बेटी सिमरन को कुचल दिया। दोनों पिता-बेटी महुआ बीनने के लिए जंगल गए थे।