मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को रायपुर-दुर्ग के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखें शेड्यूल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 अप्रैल को रायपुर और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे रायपुर में डॉ. अम्बेडकर चौक में आयोजित अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.45 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से रवाना होंगे और 11.50 बजे डॉ. अम्बेडकर चौक पहुंचेंगे जहां पर डॉ. अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा दुर्ग जिले के तहसील पाटन के ग्राम देवादा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे ग्राम देवादा पहुंचेंगे जहां पर स्व. रामेश्वर प्रसाद वर्मा स्मृति सभा स्थल में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 76वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे।

सीएम बघेल दोपहर 2.20 बजे ग्राम देवादा से रवाना होंगे और 2.40 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रात 8.20 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर से रवाना होंगे और रात्रि 8.30 बजे दादाबाड़ी एमजी रोड रायपुर पहुंचेंगे जहां पर भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल होंगे।