भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, वाहन में लगी भीषण आग

धमतरी। जिले के कुरुद में एक भीषण हादसा हो गया जिसमे तेज रफ़्तार हाईवा ने बाइक चालाक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर मारने के बाद हाईवा और बाइक दोनों में भीषण आग लग गई। घटना के बाद हाईवा चालाक मौके से फरार हो गया और बाइक चालाक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कुरुद के सांधा चौक में हुई। के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार हाईवा चालक की लापरवाही से बाइक सवार घायल हो गया। रायपुर बस्तर रोड पर अचानक आगजनी होने से इलाके में दहशत का माहौल हो गया था। जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस आग के बाद बाइक जलकर राख हो गई वहीँ हाईवा भी बुरी तरह से जल क्युकी है।