स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक जमा कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल्स

कोरबा। जिले के स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रतिनियुक्ति के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। स्वामी आत्मानंद हिन्दी और अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षकीय तथा गैर शिक्षकीय पदों की भर्ती के लिए कोरबा जिले में स्कूल शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत शासकीय सेवक व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं कर्मचारियों से आवेदन 30 अप्रेल तक मंगाये गये हैं।

 

आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। प्रतिनियुक्ति के माध्यम से भरे जाने वाले पदों में प्रधान पाठक, उच्च वर्ग शिक्षक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, प्रयोगशाला सहायक, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-तीन, भृत्य एवं चौकीदार के पद शामिल हैं।

 

जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज ने बताया कि स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय एनसीडीसी कोरबा में हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी स्तर पर कुल 36 पदों, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर 09 पदों एवं प्राथमिक शाला स्तर पर 06 पदों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती की जायेगी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करतला में हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी स्तर पर कुल 06 पदों पर भर्ती की जायेगी।

 

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पोंड़ीउपरोड़ा में हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी स्तर पर कुल 06 पदों पर भर्ती की जायेगी। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाली में हाईस्कूल-हायर सेकेण्डरी स्तर पर एक पद पर भर्ती की जायेगी। रिक्त पदों में भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन प्रारूप की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं कोरबा जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन से प्राप्त किया जा सकता है।