कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के पिता पूर्व मंत्री ‘स्व. बिसाहूदास महंत’ स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के नाम से अब कोरबा मेडिकल कॉलेज जाना जायेगा। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने यह आदेश जारी किया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा प्रवास के दौरान आयोजित सभा में कोरबा मेडिकल कॉलेज का नाम स्वर्गीय बिसाहूदास के नाम पर करने की घोषणा की थी। आदेश जारी होने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।