बेमेतरा। जिले से युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ 19 वर्षीय छात्र की अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त परिजन शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए हुए थे। जब वे सुबह घर लौटे तो खून से लथपथ छात्र की लाश मिली। मामला चंदन चौकी का है।
बता दे कि बित्कुली निवासी मृतक किशन साहू (19) 12वीं का छात्र था।परिजनों ने बताया कि उसने इस साल परीक्षा नहीं दी थी। वह घर पर ही रहता था। मां-पिता के काम हाथ बंटाया करता था। पता चला है कि शनिवार को उसके माता-पिता और घर के लोग कहीं बाहर शादी में गए हुए थे। इसी वक्त ये वारदात हुई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या दोपहर में हुई है। इसके अलावा शरीर में भी काफ़ी चोट के निशान भी हैं। पुलिस अब अलग-अलग एंगल से जाँच कर रही है।