रायपुर। राजधानी रायपुर के पिरदा गांव स्थित रहेजा ग्रीन कॉलोनी में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने ठेकेदार राम लखन शर्मा के मकान का ताला तोड़कर महंगे जेवर और रकम पर हाथ साफ किया है। घर में रखे 20 तोले सोने के जेवर और सिक्के के अलावा नगदी 3 लाख रुपए को अज्ञात चोर ले उड़े।
सुबह जब कॉलोनीवासियों की नजर घर के दरवाजे पर पड़ी तो ताला टूटा हुआ था। तत्काल इसकी सूचना राम लखन शर्मा को फोन पर दी गई। जानकारी के अनुसार राम लखन शर्मा 18 अप्रैल को परिजनों के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए ग्वालियर गए हुए हैं। इसी दौरान उनके सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं, जिसमें चार चोर घर में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। फिलहाल, विधानसभा पुलिस और साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।
विधानसभा सीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि अज्ञात चोरों रहेजा ग्रीन्स सोसाइटी में वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर गिरोह करीबन 3 लाख नगदी और 20 तोला जेवर को पार किया है। शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।