राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम हुए सख्त, लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आवास में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे है। इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने लंबित राजस्व प्रकरणों पर सख्त निर्देश देते हुए इनका निपटारा करने के सख्ती से निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभागायुक्त नगरीय निकाय स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराने और लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण कराने के निर्देश दिये। साथ ही नागरिकों के राजस्व सम्बंधी कार्यों को प्राथमिकता से निपटायें

उन्होंने कहा कि राजस्व की पेंडेंसी से लोग परेशान होते हैं। खासकर किसानों के छोटे-छोटे काम होते हैं, जिसे लेकर बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके लिए उन्होंने तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा क्षेत्रों के दौरे में भी सीएम इन मुद्दों पर लोगों से फीडबैक लेंगे। बैठक में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अधिकारी भी मौजूद हैं।