बिलासपुर। जिले से लूट का मामला सामने आया है। यहां एमपी निवासी चालक से बाइक सवारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद उन्होंने चालक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वहीं घायल ड्राइवर का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला कोनी थाना क्षेत्र की है।
कोयला लोड रायपुर के लिए निकली थी ट्रेलर :
बताया जा रहा है कि जिले के समीप स्थित नवागांव में रहने वाले जितेंद्र साहू ट्रांसपोर्टर है। वह कंपनी अपने भाई शितेंद्र साहू का ट्रेलर भी चलाता है। उस ट्रेलर को मध्यप्रदेश के बिरगवां निवासी मकसुदन सिंह चलाता है। कहा जा रहा है कि वह बीते सोमवार को कोरबा के कुसमुंडा खदान से कोयला लोड कर राजधानी के लिए निकला था। इस बीच जब उनको नींद लगी तो वह गतौरी स्थित राम-रहीम ढाबे के पास ट्रेलर रोककर सो गया।
पैसे नहीं मिलने पर किया चाकू से हमला :
सुबह जब वह ट्रेलर लेकर रायपुर जाने के लिए निकल रहा था। उसी समय बाइक सवार दो युवक आए और उसे रोक लिया। युवकों ने उससे रुपए मांगने लगे। ड्राइवर ने रुपए नहीं है बोला, तब युवकों ने पकड़कर उसकी तलाशी ली, उसके विरोध करने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर घायल हो गया।