खरोरा के स्काउट गाइड 6 छात्र, छात्रा पर्वतारोहण ,आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाई

खरोरा क्षितिज मिश्रा

भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के स्काउट गाइड 6 छात्र, छात्रा पर्वतारोहण ,आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण शिविर का नेशनल एडवेंचर इंस्टीट्यूट भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी में दिनांक 21 अप्रैल 2022 से 25 अप्रैल 2022 तक आयोजित था।

संस्था का प्रतिनिधित्व स्काउट गाइड प्रभारी शाहिना परवीन के नेतृत्व में किया व विभिन्न साहसिक क्रियाकलापों में सक्रिय भागीदारी निभाई।विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज ,हरीश देवांगन ने छात्र अंजलि धृतलहरे, रेणुका देवांगन, आकाश देवांगन, पीयूष पटेल, नीरज तिवारी, लकी वर्मा सहित प्रभारी शाहिना परवीन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।