अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, पेड़ पर लटकती मिली लाश…. जांच में जुटी पुलिस

 

गरियाबंद।नगर से तीन किलोमीटर दूर भूतेश्वर नाथ के समीप एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया । घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरोदा निवासी बलदाऊ राम का शव बुधवार के शाम को गरियाबंद से तीन किलोमीटर दूर भूतेश्वर नाथ के पहले किसी व्यक्ति का शव फांसी पर झूलते हुए देखा गया और घटना की जानकारी गरियाबंद सिटी कोतवाली में दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम और एएसआई राजेश चंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुची और पंचनामा बनाते हुए शव को नीचे उतारा गया , वही मृतक को मरोदा निवासी बलदाऊ राम के रूप में पहचान किया गया ।वही पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है।